रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) हजारीबाग रोड ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक रेल यात्री का खोया हुआ मोबाइल उन्हें सौंप दिया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार तथा उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि एससीएनएल धनबाद से शुक्रवार की सुबह लगभग 4.40 बजे सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12321 (मुंबई मेल) एक्सप्रेस अप के ए-वन में एक यात्री का मोबाइल छूट गया है, जो टीटीई के पास है. उक्त सूचना के बाद हजारीबाग रोड स्टेशन ट्रेन पहुंचने पर सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह साथ प्लेटफॉर्म ड्यूटी स्टाफ प्रधान आरक्षी अरविंद कुमार सिंह ने उक्त कोच को अटैंड कर टीटीई से मोबाइल लिया. इसकी सूचना एससीएनएल धनबाद व यात्री को दी गयी. शिकायतकर्ता के सुनील कुमार ठाकुरबाड़ी टोला सरिया सूचना पर आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी सुपुत्री स्नेहा बर्णवाल हावड़ा से बराकर स्टेशनआ रही थी. बराकर स्टेशन पर वह उतर गयी, लेकिन मोबाइल छूट गया. इसके बाद उसके मोबाइल के माध्यम से शिकायतकर्ता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मोबाइल की पहचान करायी गयी. सत्यापन के बाद मोबाइल सौंप दिया गया. यात्री ने आरपीएफ के प्रति आभार जताया.
संबंधित खबर
और खबरें