गावां उपप्रमुख नेहा कुमारी की अगुवाई में कई पंचायत समिति सदस्यों और मनरेगा मजदूर गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीडीओ बीपीओ योजना की स्वीकृति के नाम पर कमीशन लेना बंद करो, मनरेगा में कार्य दिवस का सृजन करो, बीडीओ-बीपीओ हाय-हाय, बीडीओ की मनमानी नहीं चलेगी, बीपीओ को बर्खास्त करो आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम के अंत में माले नेता नागेश्वर यादव और उपप्रमुख नेहा कुमारी की अगुवाई में एक शिष्टमंडल बीडीओ से मुलाकात कर मनरेगा योजना में ब्याप्त गड़बड़ियों में सुधार करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर जल्द मनरेगा में सुधार नहीं हुआ, तो मनरेगा मजदूर गैंता कुदाल के साथ प्रखंड मुख्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें