एमडीएम का एसएमएस नहीं भेजना पड़ा महंगा, 37 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक

Giridih News :मध्याह्न भोजन (एडीएम) योजना के तहत दैनिक एसएमएस रिपोर्ट नहीं भेजने वाले जिले के 37 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने उनके वेतन पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By PRADEEP KUMAR | May 23, 2025 11:42 PM
an image

डीएसई ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि शिक्षकों को पूर्व में गुरुगोष्ठी में इस संबंध में विधिवत प्रशिक्षण दिया जा चुका है, बावजूद इसके शिक्षक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एसएमएस भेजने के लिए विद्यालयों को अलग से राशि भी मुहैया कराई जाती है. डीएसई श्री राज ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह अनिवार्य है कि प्रत्येक विद्यालय प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति और भोजन वितरण से संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से विभाग को भेजे. यह रिपोर्टिंग न केवल योजना की निगरानी में मदद करती है, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण है. डीएसई ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों और विभागीय समीक्षा के बाद यह पाया गया कि जिले के 37 विद्यालयों द्वारा नियमित रूप से एमडीएम एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है. इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. डीएसई ने कहा कि शिक्षकों को एसएमएस भेजने की प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराया गया है और इसके लिए उन्हें आवश्यक तकनीकी सहायता और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. इसके बावजूद रिपोर्टिंग में उदासीनता स्वीकार्य नहीं है.

इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version