माहुरी महिला समिति गिरिडीह के बैनर तले रविवार की रात सावन मिलन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन माहुरी महामंडल के महामंत्री उमाचरण पहाड़ी ,उपाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, राजेंद्र तर्वे, प्रकाश सेठ, उप धर्म संचार मंत्री मनीष कपिश्वे, संगठन मंत्री प्रदीप बरबिघैया, शिक्षा मंत्री रेणु गुप्ता व उमेश कंधवे ने किया. महोत्सव की शुरुआत मां मथुरासिनी वंदना व गणेश वंदना से हुई. बच्चों व महिलाओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, सावन क्वीन, क्विज व मेहंदी कंपीटिशन हुआ. समारोह में स्वादिष्ट व्यंजनों, कपड़ों, राखी आदि स्टॉल लगाये गये थे. बच्चों ने झूले का आनंद लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला समिति की अध्यक्ष सुमन भदानी, सचिव मुक्ता कुमारी, उपाध्यक्ष कंचन गुप्ता, धर्म संचार मंत्री उमागुप्ता, उपाध्यक्ष मीना गुप्ता, सचिव प्रतिमा सेठ, शिक्षा मंत्री दीपा गुप्ता, सोनाली तरवे, अंजू गुप्ता, सुनीता सेठ, श्वेता गुप्ता, श्वेता बडगवे, रूपा गुप्ता, शिखा गुप्ता, रजनी देवी, मीडिया प्रभारी सोनी देवी कंधवे आदि का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें