Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने बुजुर्गों को दिया सम्मान

Giridih News :स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को एक प्रेरणादायक पहल करते हुए स्थानीय स्नेहदीप वृद्धाआश्रम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को सम्मान दिया.

By PRADEEP KUMAR | May 23, 2025 11:21 PM
an image

इस दौरे का उद्देश्य सामाजिक सेवा की भावना को बढ़ावा व प्रशिक्षुओं को समाज के बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का पाठ पढ़ाना भी था. कॉलेज की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर के मार्गदर्शन में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताया. बुजुर्गों से जीवन का अनुभव प्राप्त किया. उन्हें फल, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की.

मानवीय मूल्यों का समावेश

जरूरी

हरदीप कौर ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों का समावेश भी होना चाहिए. हमारे विद्यार्थियों का यह दौरा उन्हें समाज के प्रति अधिक संवेदनशील और एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा. विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की. कहा कि युवा पीढ़ी का हमारे बुजुर्गों के प्रति यह स्नेह देखकर हमें बहुत खुशी हुई. एक प्रशिक्षु ने कहा कि यह दौरा हमारे लिए एक आंख खोलने वाला अनुभव था. हमें बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखने को मिला. स्कॉलर बीएड कॉलेज भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान सहायक व्याख्याता रंजीत कुमार सिंह, स्मिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version