एसडीपीओ ने आने वाली बकरीद के दौरान लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का पूर्णरूपेण रोक, क्षेत्र में लोगों के साथ जुड़कर काम करते हुए बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने की हिदायत दी. इसके साथ ही दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, दहेज हत्या, अपहरण, एससी एसटी, एनडीपीएस एक्ट, 498ए, आइटीएस एक्ट मामलों से संबंधित मुकदमों का रिव्यू लिया और उक्त मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश समेत प्रशासनिक व्यवस्थाओं तथा इस दौरान के सभी संवेदनशील बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चार वर्ष के सभी मामलों में त्वरित पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें.
संबंधित खबर
और खबरें