Giridih News: सीएचसी में गंदगी देख विधायक ने अधिकारियों को लगायी फटकार
Giridih News: विधायक डॉ मंजू कुमारी सोमवार को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत मरीजों के बीच फल वितरण करने पहुंचीं.
By MAYANK TIWARI | April 15, 2025 12:25 AM
केंद्र के मेडिसिन, लेबर, डिलीवरी, नर्स व डेंटल रूम में गंदगी देख वे दंग रह गयीं. ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक डॉ चंदन कुमार से चिकित्सा प्रभारी के संबंध में पूछताछ की, तो पता चला कि वह छुटी पर हैं. इधर, मरीज मालती देवी, राजो सिंह, मो अकबर अंसारी, भाजपा कार्यकर्ता अजीत वर्मा, रूपलाल दास, जागेश्वर यादव आदि ने विधायक से कहा कि यहां हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है.
हॉस्पिटल के कर्मी सफाई पर कम, वसूली पर अधिक ध्यान देते हैं
विधायक ने कहा कि हॉस्पिटल के कर्मी सफाई पर कम, वसूली पर अधिक ध्यान देते हैं. बसंती देवी ने कहा कि दवा तो दूर गर्भवती महिलाओं के बेडशीट तक नहीं दी जाती है. निरीक्षण के दौरान विधायक को बिना एक भी बेड पर चादर नहीं मिली.
सिविल सर्जन से की बात
उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन से बात की. कहा कि जमुआ हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कभी इस केंद्र की जांच करने क्यों नहीं आते हैं. यहां के चिकित्सा प्रभारी मिर्जागंज में रहते हैं, यह ठीक नहीं है. काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद राय, परमेश्वर यादव, रुपलाल दास, नरेश यादव, पवन वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .