16 करोड़ की लागत से सरिया की सात सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण
निर्माण कार्य का विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया शिलान्यास
By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:28 PM
प्रतिनिधि, सरिया.
सरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की सात पुरानी व जर्जर सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इसमें गोविंदपुर, बलियारी, कर्मा, मायापुर, पुरनीडीह, मोकामो-बकराडीह पथ तथा पावापुर-धोवारी पथ के नाम शामिल हैं. इस सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान इन गांवों के ग्रामीण ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज जिन सात पुरानी व जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया है, इन सभी सड़कों का मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सुदृढ़ीकरण 16 करोड़ की लागत से होगा. कहा कि क्षेत्र की सभी पुरानी व जर्जर हो चुकी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, कच्चे सड़कों का पक्कीकरण व क्षेत्र के सभी प्रमुख नदी-घाटों पर पुल-पुलिया का निर्माण उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने क्षेत्र के सभी गांवों की सड़कों को पक्की सड़क बनाने, नदियों में पुल का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किया है. मौके पर जिप सदस्य लालमणि यादव, पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, जिम्मी चौरसिया, मुखिया सुनीता देवी, पंकज महतो, बलदेव महतो, सोनू पांडेय, अमृत शर्मा, वजीर मंडल, दुर्गा महतो, संजय यादव, डालेश्वर यादव, बहादुर महतो, यशोदा देवी, लाल मोहम्मद, श्याम सुंदर प्रसाद, बासुदेव पंडित, कामेश्वर यादव, घनश्याम यादव, कुश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, अमन पांडेय, शुभम मिश्रा, मनोज विश्वकर्मा, नागेश्वर सिंह, धनेश्वर यादव, भेखलाल ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .