Giridih News : बेंगाबाद की सभी पंचायतों में भीषण जल संकट
Giridih News : जल नल योजना से जलापूर्ति ठप, संवेदकों ने खड़े किये हाथ विभाग परेशान
By MANOJ KUMAR | May 10, 2025 12:39 AM
Giridih News : भीषण गर्मी के बीच बेंगाबाद के सभी पंचायतों में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पंचायतों में नल जल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है. किसी भी पंचायत में योजना सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है. इधर ग्रामीणों को उसके घरों में नल से पानी देने की जिम्मेदारी लिये संवेदक कार्य को अधर में लटकाकर छोड़ दिये हैं. पानी के लिए पानी की तरह पैसा खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. इधर विवश ग्रामीणों को उसके हाल पर छोड़ते हुए बेंगाबाद के सभी संवेदकों ने हाथ खड़ा करते हुए क्षेत्र छोड़ गायब हो गये हैं. वहीं ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधि विभाग को समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन संवेदक के क्षेत्र छोड़ फरार हो जाने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐेसे में विभागीय कार्रवाई की मांग उठने लगी है. फिलहाल गर्मी के इस मौसम में न तो नल जल योजना चल रही है और ना ही खराब चापाकलों की मरम्मत हो पा रही है. इस स्थिति में ग्रामीणों के लिए इस मौसम में पानी के लिए भटकने की विवशता खड़ी हो गई है. बाजार क्षेत्र के लोग खरीदकर पानी पीने को विवश हैं, जबकि ग्रामीण दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हैं.
आधा दर्जन संवेदकों को मिली है जवाबदेही :
समयावधि पूर्ण होने की फिराक में संवेदक :
बताया जाता है कि कार्य की जिम्मेदारी लिये संवेदक को योजना पूर्ण करने के बाद पांच साल तक उसकी देखभाल कर सुचारू रूप से पानी आपूर्ति करने का करार विभाग के साथ हुई है। निगरानी का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन है। बावजूद अबतक कार्य को पूरा नहीं किया गया है और समय अवधि बीत रही है. संवेदकों का कहना है कि विभाग की ओर से राशि नहीं मिल रही है जिस कारण कार्य की गति पर इसका प्रभाव पड रहा है. जबकि विभाग के अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं, जबकि हकीकत यह है कि जैसे ही समय अवधि पूरी होगी संवेदक कार्य के एवज में विभाग से राशि निकासी कर फरार हो जायेंगे. तब ग्रामीणों को सिर्फ धोखा ही हाथ लगेगी.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि :
क्या कहते हैं अधिकारी :
इधर विभाग के कनीय अभियंता राज आनंद का कहना है कि संवेदक राशि की मांग कर रहे हैं. राशि विभाग के पास उपलब्ध नहीं है जिस कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसका लाभ उठाकर संवेदक क्षेत्र से गायब हो गये हैं. कहा सभी संवेदकों को स्पष्टीकरण निकाला जाएगा और शीघ्र योजना चालू करने का दबाव बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .