Giridih News: नाइजर में फंसे मजदूरों के परिजनों से मिले सिंदरी विधायक
Giridih News: नाइजर में अपहरण किये गये बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों के अगवा हुए 13 दिन बीत गये हैं. मजदूर के परिजनों को अब भी उनके हाल की जानकारी नहीं मिली है.
By MAYANK TIWARI | May 8, 2025 12:22 AM
नाइजर में अपहरण किये गये बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों के अगवा हुए 13 दिन बीत गये हैं. मजदूर के परिजनों को अब भी उनके हाल की जानकारी नहीं मिली है. बुधवार को नाइजर में फंसे बगोदर के पांचों मजदूरों के परिजनों से मिलने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो बगोदर पहुंचे. वे मजदूरों के परिजनों व ग्रामीणों से मिले और अपहृत मजदूरों के परिजनों का दुख की इस विषम घड़ी में हिम्मत बंधाया. इस दौरान पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, माले बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, आइसा राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पा दीप, पुरन कुमार महतो, पंस कोलेश्वर मंडल समेत अन्य दर्जनों महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित थे.
श्रम अधिकारी भी पहुंचे पीड़ितों के घर, लिया हाल-चाल
श्रम आयुक्त रवि शंकर कुमार अपनी टीम के साथ बगोदर पहुंचे. यहां उन्होंने नाइजर में फंसे मुंडरो के एक और दोंदलो के चार मजदूर के परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने सभी परिजनों से हाल चाल लिया और उन्हें सभी मजदूरों को जल्द सकुशल वापसी की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि नाइजर में फंसे बगोदर के पांचों मजदूरों को लेकर अभी तक आतंकियों के द्वारा कंपनी को या फिर एंबेसी को किसी भी तरह का डिमांड नहीं किया गया है और न ही इस तरह से बात सामने आ रही है. फिलहाल मजदूर सुरक्षित हैं. उन्हें समय-समय पर खाना भी दिया जा रहा है. उन्होंने यह बताया कि नाइजर में फंसे सभी मजदूरों को रिहाई के लिए भारत सरकार और नाइजर सरकार दोनों के सामंजस्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .