Giridih News: बीमार मां-पिता को बेटे-बहू ने घर से निकाला, न्याय की गुहार

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में बेटे-बहू ने अपने बीमार मां-पिता को घर से निकाल दिया. इसके बाद बीमार व बेबस बुजुर्ग दंपती सरिया (पूर्वी) पंचायत के पैरा लीगल वालंटियर कृष्णा प्रसाद के पास पहुंचे.

By MAYANK TIWARI | July 2, 2025 12:36 AM
feature

पीएलवी श्री प्रसाद ने इनके पुत्र इरफान अंसारी व पुत्रवधू को समझा बुझाकर बरसात के मौसम को देखते हुए घर में रखने की बात कही. पीड़ित दंपती इनामुल अंसारी व उनकी पत्नी ने बताया कि बीते दो वर्षों से दोनों गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. दवा में काफी रुपये लग रहे हैं. उनके छह बेटे क्रमशः नवाब अली, नसीम रजा, रिजवान अंसारी, मेराज अंसारी, इरफान अंसारी तथा तनवीर आलम हैं. सभी बाल बच्चे वाले हैं. परंतु एक पुत्र इरफान को छोड़कर कोई मदद नहीं करता. अब इरफान अंसारी ने भी सोमवार को घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने पीएलबी से संपर्क किया. उन्होंने इसके पुत्र इरफान अंसारी को समझा बूझाकर फैसला होने तक पुनः घर में रखवाया.

मां-पिता को घर से निकालना सोची-समझी साजिश है : रिजवान

इस संबंध में बुजुर्ग दंपती के पुत्र रिजवान अंसारी ने बताया कि इनके पिताजी हठधर्मी हैं. इन लोगों के साथ रहना नहीं चाहते हैं. इरफान अंसारी के साथ हुए रहना पसंद करते हैं. घर की अचल संपत्ति धीरे-धीरे बेच रहे हैं. इरफान द्वारा मां-पिता को घर से निकालने की बात सोची समझी साजिश है. कहा कि मां पिताजी की सेवा आजीवन करना चाहते हैं. परंतु वे इरफान को छोड़कर दूसरे पुत्रों के यहां रहना ही नहीं चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version