Sports News: कुआलालंपुर टी-20 बैश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे गिरिडीह के तीन खिलाड़ी
Sports News: अरगाघाट के कौशल सिंह, पहाड़ीडीह बरवाडीह के मेराज खान और पावर हाउस के निशांत कुमार का चयन हुआ है. ये 16 से 25 अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट में प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर गिरिडीह के खिलाड़ियों में उत्साह का माहोल है.
By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 12:12 AM
गिरिडीह के तीन युवा क्रिकेटरों का चयन कुआलालंपुर टी-20 बैश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है. टूर्नामेंट 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मलेशिया में आयोजित होगा. चयनित खिलाड़ियों में अरगाघाट के कौशल सिंह, पहाड़ीडीह बरवाडीह के मेराज खान और पावर हाउस निवासी निशांत कुमार हैं. तीनों पूर्व में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं.
गिरिडीह के लिए गर्व की बात
पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने इसे गिरिडीह में क्रिकेट के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया. कहा कि वर्तमान में जिला क्रिकेट संघ स्थानीय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित कर खिलाड़ियों को मंच दे रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में गिरिडीह से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे. तीनों खिलाड़ियों ने मलेशिया में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को अपने करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .