Giridih News :एसएसवीएम के खिलाड़ियों ने कबड्डी व खो-खो में जीते दो गोल्ड मेडल

Giridih News :22 मई को संपन्न हुई 36वीं प्रांतीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते.

By PRADEEP KUMAR | May 23, 2025 10:02 PM
an image

22 मई को संपन्न हुई 36वीं प्रांतीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीते. विद्यालय की दो टीमें कोच अनिता कुमारी के निर्देशन में प्रतियोगिता में शामिल हुई. कबड्डी के 33 मुकाबलों में विद्यालय की अंडर-14 बालिका व अंडर-17 बालक वर्ग ने बाजी मारी. बालिका टीम में अंकिता कुमारी, रिया कुमारी, कोमल, स्नेहा, श्रेया, पल्लवी, सोनाक्षी पांडेय, विनिता, प्रियांशी गुप्ता, अनुष्का कुमारी और अंशिका कुमारी तथा बालक टीम में आनंद कुमार, जीवन, ओम, सूरज, प्रिंस, कौशल किशोर, राजीव रंजन, सागर, लक्ष्मण, अंशु और रोहित शामिल थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पदक दिया. कहा कि यह उपलब्धि कोच अनीता कुमारी के कुशल मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत व समर्पण का परिणाम है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version