प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को बीडीओ निसात अंजुम की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न स्कूलों में नामांकित बच्चों के स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की गयी. कहा कि डीसी के निर्देश के आलोक कम से कम नामांकित बच्चों में से 20 प्रतिशत का स्वास्थ्य जांच कराना है. बैठक में यह भी कहा गया कि वैसी संयोजिका जिसका कार्यकाल सात साल हो गया. उन्हें पेंशन से आच्छादित करते हुए नए का चयन करना है. बैठक में एमडीएम एवं भंडार संधारण की भी समीक्षा की गयी. मौके पर बीइइओ अशोक कुमार, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अमन जहां, पीएम श्री मवि गांडेय के प्रधानाध्यापक बुलेंद्र मुर्मू, सुधीर कुमार गुप्ता, मो मुख्तार समेत शिक्षा विभाग के सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें