Giridih News: छह माह पूर्व सड़क निर्माण की रखी थी आधारशिला, काम शुरू नहीं
Giridih News: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत क्षेत्र के गोपीडीह मुख्य सड़क से सकरडीहा तक जानेवाले पथ के निर्माण का शिलान्यास पिछले साल 11 अक्टूबर को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व तत्कालीन विधायक केदार हाजरा ने संयुक्त रूप से बड़े तामझाम से किया था. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जर्जर सड़क पर चलने से मुक्ति मिल जाएगी, मगर अब तक इसका कार्य शुरू नहीं होने से उनके सभी अरमान धरे के धरे रह गये हैं.
By MAYANK TIWARI | May 26, 2025 11:58 PM
सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. बताते चलें कि यह सड़क प्रखंड से पंचायत मुख्यालय को जोड़ती है. इसके अलावा यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से मिर्जागंज मुख्य मंडी को भी जोड़ती है. इसकी बदहाली के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कर चुके हैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व, आजादी काल से अब तक यहां नहीं हुआ कोई काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .