Giridih News :समारोह में बगोदर विधानसभा की प्रतिभाओं को मिला सम्मान

Giridih News :सरिया स्थित शिवांगी मंडपम में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच व संस्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बगोदर विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बगोदर विधानसभा के तीनों प्रखंड सरिया, बगोदर व बिरनी में जैक व सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | June 29, 2025 11:51 PM
feature

सरिया स्थित शिवांगी मंडपम में रविवार को स्वदेशी जागरण मंच व संस्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बगोदर विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बगोदर विधानसभा के तीनों प्रखंड सरिया, बगोदर व बिरनी में जैक व सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया गया. साथ ही नीट, जेइइ मेंस व एडवांस के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक नागेंद्र महतो व स्वदेशी जागरण मंच झारखंड प्रदेश के सह पर्यावरण प्रमुख परमेश्वर मोदी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश वर्मा व संचालन नरेश वर्मा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में जिप सदस्य रीता प्रसाद, कुमकुम देवी, डॉ सुशील कुमार, सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव, अमित वर्मा, रामदेव ठाकुर, प्रदीप साहू, अनूप तरवे, श्रीनिवास श्रोत्रिय, रंजीत पांडेय, हिमांशु पंडित, आर्यन आनंद, कन्हैया पांडेय, विद्या पांडेय, सिद्धि दात्री, देवनाथ राणा, सूरज मोदी, रामाशंकर ठाकुर, पवन पाण्डेय, अर्जुन आर्य, हरिहर मंडल, पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, संजय मोदी, टिंकू साव, धर्मपाल महतो, शिवशंकर रुपांशु, अविनाश कुमार रिंकू, आशीष बोर्डर, सरोज सिंह, राजकुमार पाहन, संतोष जैन, माथुर प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version