शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण के बाद दूसरी युवती के साथ शादी रचाने वाले आरोपी युवक ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 63/25 से संबंधित है. हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह का बेंगाबाद के एक गांव में रिश्तेदार रहता है. इसी क्रम में एक युवती के साथ प्रेम हो गयी. युवक शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ यौन शोषण करने लगा. इधर, एक माह पूर्व युवक किसी अन्य युवती के साथ शादी की तैयारी में जुट गया. जानकारी मिलने पर युवती ने बेंगाबाद थाना में शिकायत की. कांड अंकित कर पुलिस चिरूडीह गांव पहुंची, लेकिन युवक शादी के कुछ घंटे पहले घर से फरार हो गया. एसआई विजय कुमार मंडल ने बताया पुलिस के दबाव में आकर आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें