चतरो व देवरी में वैष्णवी पद्धति से हो रही पूजा

वासंतिक नवरात्र को लेकर देवरी प्रखंड में माहौल भक्तिमय है. हालांकि, लॉकडाउन को देखते हुए सभी जगह सादगी से पूजा की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 1:20 AM
an image

चतरो व देवरी में वैष्णवी पद्धति से हो रही पूजा

वासंतिक नवरात्र. देवरी प्रखंड में छह स्थानों पर हो रहा सादगी से आयोजन

देवरी स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर

देवरी : वासंतिक नवरात्र को लेकर देवरी प्रखंड में माहौल भक्तिमय है. हालांकि, लॉकडाउन को देखते हुए सभी जगह सादगी से पूजा की जा रही है. सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं. देवरी प्रखंड में छह स्थानों में चैती दुर्गापूजा हो रही है. पूजा के आयोजन से प्रखंड के बैरिया, ढेंगाडीह, महेशियादिघी, चौकी, देवरी व चतरो में पूजा का आयोजन किया गया है.

हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन को लेकर इस वर्ष इन मंदिरों में आयोजक समिति सादगी से पूजा का आयोजन कर रही है . 100 वर्षों से हो रही पूजा देवरी प्रखंड के चतरो व देवरी थाना मोड़ में अवस्थित दुर्गा मंदिर में वैष्णवी पद्धति से मां की आराधना की जा रही है. चतरो स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में एक सौ वर्ष से भी अधिक समय पूर्व से चैती दुर्गा का आयोजन किया जा रहा है. शुरुआती वर्ष से ही यहां पर वैष्णवी रीति से मां दुर्गा की आराधना की जा रही है.

वहीं, देवरी थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में 22 वर्षों से चैती दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 1998 में यहां पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कमेटी गठित कर पूजा की शुरुआत की जो कि अब तक अनवरत रूप से जारी है. पूजा के प्रारंभ से अब तक यहां वैष्णवी पद्धति से पूजा होती आ रही है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगी रोकपूजा के अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की परंपरा चली आ रही थी, लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए सभी प्रकार के कार्यक्रम को स्थगित कर सादगी व बिना भीड़ भाड़ के पूजा करने की बनायी गयी योजना को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्य लगे हुए हैं. देवरी थाना मोड़ में आयोजित पूजा को सफल बनाने में में अध्यक्ष फूलचंद हाजरा, सचिव प्रदीप हाजरा, कोषाध्यक्ष बैंकुठ चौधरी, संचालक सुखदेव हाजरा, सहित शोभन हाजरा, छोटन चौधरी, रामदेव हाजरा, उमेश कुमार आदि सक्रिय हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version