Giridih News : बगोदर प्रखंड के बेको स्थित मंदिर में 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 शिव परिवार, राधा-कृष्ण, सूर्य नारायण अर्धनारीश्वर प्राण-प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ शुक्रवार को नगर भ्रमण और भंडारा कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. इस यज्ञ में दोनों पंचायतों के हिंदू- मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग भी शामिल हुए. इस यज्ञ में पूरे 11 दिनों तक गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो के अलावा सरिया, राजधनवार, डुमरी, विष्णुगढ़, बरकट्ठा, नावाडीह समेत कई जगहों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. वहीं रात्रि में बनारस से आये प्रवचनकर्ता ने रामायण, महाभारत, भगवत गीता के उपदेश दिये. यज्ञ समापन से पूर्व दोनों पंचायत में भगवान शंकर के शिवलिंग की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर भ्रमण और शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यज्ञ के अंतिम दिन भगवान शंकर से आशीर्वाद लेने डुमरी विधायक जयराम महतो, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. इस यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र महतो, सचिव टेकलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनील साव, उपाध्यक्ष खेमलाल महतो, उप सचिव राजेंद्र महतो, फलजीत महतो, हीरामन महतो, कुमोद यादव, प्रीतम कुमार साहू, भुवनेश्वर महतो, हेमिया देवी, चंद्रदेव महतो, भीम पंडित, रमेश कुमार, हीरालाल घांसी, झारखंडी महतो, अरविंद महतो, दौलत महतो, कुंज बिहारी साव, माली बाबू समेत अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें