Giridih News: बंद पत्थर खदान को खुला छोड़ देने से बढ़ रहा खतरा

Giridih News: फॉरवर्ड ब्लॉक ने बंद पत्थर खदानों से बढ़ रहे खतरा पर जतायी चिंता

By MANOJ KUMAR | August 6, 2025 12:26 AM
an image

Giridih News: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने गांडेय प्रखंड क्षेत्र में बंद हो चुकी पत्थर खदानों को बिना भरवाये यूं ही छोड़ देने से बढ़ रहे खतरे पर चिंता जतायी. ऐसी बंद खदानों को भरवाने या फिर मजबूत घेराबंदी कर उसमें जमा पानी का सिंचाई और मत्स्य पालन के लिए उपयोग कर स्थानीय किसानों को लाभान्वित करने की मांग की है. मामले को लेकर पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि गांडेय प्रखंड के करमाटांड़ इलाके में पत्थर खनन के बाद परित्यक्त खदानों को यूं ही छोड़ देने या गलत तरीके से खदान संचालन के बाद उसे नहीं भरे जाने से खतरा बढ़ गया है. इससे हमेशा जानमाल की क्षति की आशंका बनी रहती है. कहा कि माइंस के आसपास का जलस्रोत भी इसके कारण नीचे चला गया है. दूसरी ओर इन अत्यंत गहरी खदानों में अथाह जमा पानी का कोई उपयोग भी नहीं हो रहा है, जबकि आसपास के खेतों में माइंस का पानी पहुंचाकर या माइंस में मत्स्य पालन कर स्थानीय किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है. श्री यादव ने कहा कि ये खतरे खनन के नाम पर माइंस संचालकों की मनमानी का ही नतीजा है. अतः सरकार को ऐसी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए. कहा कि ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक शीघ्र ही प्रखंड की बंद खदान क्षेत्र के किसानों को गोलबंद कर इसके लिए आंदोलन चलाएंगे. मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता मनोज यादव, शनिचर सिंह, सोहेल महतो सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version