Giridih News : गिरिडीह में शास्त्रीय संगीत का भविष्य उज्ज्वल है : मंत्री सुदिव्य

Giridih News : गिरिडीह में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने बिखेरा शास्त्रीय संगीत का जादू

By MANOJ KUMAR | July 10, 2025 10:37 PM
an image

Giridih News : संगीत साधना केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को श्री श्याम सेवा समिति ऑडिटोरियम में आयोजित श्री देवराहा बाबा संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत की बयार बही. श्रोता संगीत की सप्तलहरी में घंटों डूबते उतारते रहे. मुख्य अतिथि राज्य के पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा सम्मानित अतिथि मोहन साव थे. मंत्री श्री सोनू काे अंतरराष्ट्रीय कलाकार पंडित शंभु दयाल केडिया, केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि गिरिडीह में पंडित शंभुदयाल केडिया का परिवार शास्त्रीय संगीत को समर्पित परिवार है, और गिरिडीह में उनके ही कारण शास्त्रीय संगीत का भविष्य उज्ज्वल है. इसके पहले प्रायोजक टफकॉन के निदेशक मोहन साव, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, उद्योगपति सुरेश जालान, अभिषेक कानोड़िया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, भाजपा नेता मुकेश जालान सहित अन्य लोगों का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया. दिल्ली से आये डॉ समित मल्लिक ने ध्रुपद गायन प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. इनके साथ पखावज पर कोलकाता के तापस दास ने संगत की. वाराणसी के भागीरथ जालान ने शास्त्रीय गायन से सबका मन मोह लिया. तबले पर पं ललित कुमार, बांसुरी पर ऋतिक शुक्ला और हारमोनियम पर हर्षित उपाध्याय ने संगत की. गिरिडीह के पंडित शंभुदयाल केडिया के हारमोनियम वादन पर श्रोता झूमते रहे. केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया ने सितार-सरोद की जुगलबंदी ने समा बांध दिया. उनके साथ तबले पर वाराणसी के ललित कुमार ने संगत की. रामकुमार सिन्हा ने बांसुरी वादन कर राग दरबारी सुनाया. तबला पर संगत रविशंकर सिंह ने की. सुनील केडिया ने भजन, आयुष सिन्हा ने गायन, मानस मयंक ने वायलिन वादन, अनुपम व नमन पाठक ने गायन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. संचालन संगीत साधना केंद्र के अध्यक्ष नीलकमल भरतीया व हर्षित केडिया ने किया. समारोह में कला संगम के संरक्षक अजय सिन्हा मंटू, सचिव सतीश कुंदन, उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, लखी गौरीसरिया, श्रवण केडिया, प्रभा रघुनंदन, राकेश मोदी, सुनील मंथन शर्मा, रामकांत मिश्रा, अजय शिवानी, बालेश्वर पाठक, आलोक रंजन, विनीत केडिया, श्यामसुंदर केडिया आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version