Giridih News : बालिकाओं ने निकाली शौर्य रैली, किया शौर्य प्रदर्शन

Giridih News : आरएसएस ने किया कन्या पूजन सह सम्मान समारोह का आयोजन

By MANOJ KUMAR | April 6, 2025 12:19 AM
an image

Giridih News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन विभाग के तत्वावधान में संचालित शस्त्र पूजन एवं आत्मबल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को कन्या पूजन सह सम्मान समारोह का आयोजन विवाह भवन में किया गया. आयोजन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी 72 बालिकाओं को विधिवत पूजन के बाद ओढ़नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति का सम्मान करते हुए उनके आत्मबल और योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहना करना था. कार्यक्रम की संयोजिका व कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य पूनम बरनवाल ने कहा कि हमारी बेटियां शक्ति का स्वरूप हैं. जब समाज उन्हें स्नेह, सम्मान और मार्गदर्शन देता है, तब वे चमत्कार करती हैं. यह ओढ़नी मात्र एक वस्त्र नहीं, बल्कि विश्वास, आशीर्वाद और भविष्य की जिम्मेदारी का प्रतीक है. कन्या पूजन के बाद विवाह भवन से टावर चौक तक भव्य शौर्य रैली निकाली गयी. इसमें बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में बुलेट, बाइक और स्कूटी के साथ अनुशासित ढंग से चल रही थीं. टावर चौक पर पहुंचकर बालिकाओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया. इसमें उन्होंने तलवार और दंड संचालन के माध्यम से अपने प्रशिक्षण का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया. यह दृश्य जनसमूह के लिए प्रेरणादायक रहा जिससे पूरे नगर में उत्साह का संचार हुआ. समारोह में प्रशिक्षणरत बालिकाओं के माता-पिता, स्थानीय लोग व स्वयंसेवक उपस्थित थे. इसमें प्रशिक्षक सोनू कुमार का प्रशिक्षण में विशेष योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version