तिसरी प्रखंड से लेकर जिला तक में विभिन्न योजनाओं और अन्य कार्यों में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकपा माले तिसरी प्रखंड कमेटी मे प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन कर धरना दिया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि तिसरी प्रखंड में हो रहे विकास कार्यों में घोर अनियमितता और कमीशनखोरी हो रही है. मनरेगा योजनाओं में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. वक्ताओं ने लोगों ने मनरेगा योजना में कमीशनखोरी बंद करने, मजदूरों को काम देने, सभी गरीबों को आवास देने, वंचित महिलाओं के लिए कैंप लगाकर मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने, तिसरी में एक महिला चिकित्सक को नियुक्त कराने, दाखिल-खारिज करने, प्रखंड और अंचल से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की. पार्टी ने डीसी के नाम दो अलग-अलग मांग पत्र बीडीओ और सीओ कार्यालय में सौंपा. मौके पर पार्टी के प्रखंड सचिव मुन्ना राणा, जिला सदस्य जयनारायण यादव, लालो राय, बालेश्वर यादव, राजू साव, धोबी रविदास समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें