Giridih News :कसमाकुरहा में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हुई
Giridih News :डुमरी प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के कसमाकुरहा के तुरी टोला में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आज दूसरे दिन गुरुवार को गांव में पहुंची और घर-घर जाकर जांच की. इसमें डायरिया के लक्षण से पीड़ित पांच नये मरीजों को चिह्नित किया गया. इससे गांव में डायरिया पीड़ितों की कुल संख्या 14 से बढ़ कर 19 हो गयी है.
By PRADEEP KUMAR | July 3, 2025 11:47 PM
डुमरी प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के कसमाकुरहा के तुरी टोला में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आज दूसरे दिन गुरूवार को गांव में पहुंची और घर-घर जाकर जांच की. इसमें डायरिया के लक्षण से पीड़ित पांच नये मरीजों को चिह्नित किया गया. इससे गांव में डायरिया पीड़ितों की कुल संख्या 14 से बढ़ कर 19 हो गयी है. बताया जाता है कि आज जब पूर्व में डायरिया से ग्रसित लोगों का हाल लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम जब गांव में पहुंची तो देखा कि टोले के किशोर तुरी, गणेश तुरी, छोटू तुरी, कुंती कुमारी और पूजा कुमारी को भी डायरिया के लक्षण हैं. इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को दवा दी और स्वच्छ पानी और ताजा खाना खाने की भी सलाह दी, टीम का नेतृत्व कर रहे प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश महतो ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है. किसी की हालत गंभीर नहीं है.
डायरिया पीड़ित गांव पहुंची चिकित्सकों की टीम
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कई निर्देश जारी करते हुए ग्रामीणों को उबला हुआ पानी पीने, खुले में शौच न करने और खाने से पहले हाथ धोने की सलाह दी है. ओआरएस सहित डायरिया से संबंधित दवा का वितरण किया जा रहा है और पीने के पानी के स्रोतों की सफाई भी कराई जा रही है. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी ने बताया कि बीमारी का प्रमुख कारण दूषित जल और गंदगी होता है. बताया कि उक्त टोले में स्थित पानी टंकी की सफाई के साथ टोले में बने कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है, बताया कि इसके अलावा जिस स्थान पर वर्षा का पानी सहित नली का पानी का जमाव हुआ था, उसे साफ कर निकासी करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में नजर बनाए रखेगी. प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी श्री महतो ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचें. आप 108 पर एंबुलेंस को कॉल कर अस्पताल आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .