Giridih News : नीलेश की मौत की जांच की मांग को ले माले ने लगायी जनपंचायत

Giridih News : नीलेश की मौत की जांच की मांग

By MANOJ KUMAR | May 10, 2025 12:32 AM
an image

Giridih News : गावां प्रखंड स्थित सांख पंचायत में नीलेश यादव की मौत की जांच की मांग को ले भाकपा माले के द्वारा शुक्रवार को एक जनपंचायत का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. ज्ञात हो कि गत 5 मई को नीलेश गांव के ही एक युवक अजीत यादव के आग्रह पर कोडरमा स्टेशन पहुंचाने के लिए निकला था. डोरंडा कोडरमा पथ पर नवलशाही के पास चंचाल माता मोड़ के पास नीलेश गंभीर स्थिति में पाया गया था. स्थानीय प्रशासन के द्वारा आनन फानन में नीलेश को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी थी. जबकि साथ जा रहा युवक मामूली रूप से घायल था. जनपंचायत में साथ जा रहे युवक अजीत से पूछताछ की गयी. लेकिन वह घटना के बारे में सटीक जवाब नहीं दे पा रहा था. मृतक के माथे अन्य भागों में रड से मारे जाने का निशान पाया गया था. मामले में राजकुमार यादव ने कहा कि अबतक जांच व पूछताछ में स्पष्ट पता चल रहा है कि मामला संदिग्ध है व आपसी दुश्मनी में नीलेश की हत्या कर दी गयी है. प्रशासन मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई करें.मौके पर प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अखिलेश यादव, प्रियंका कुमारी, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बीरू यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version