Giridih News: तेलोनारी में जगह-जगह लीक कर रही है नल-जल योजना की पाइप

बेंगाबाद के तेलोनारी गांव में नल जल योजना में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

By PRADEEP KUMAR | July 30, 2025 12:23 AM
an image

कारण है कि गांव में कई स्थानों पर पाइप लीक होने लगी है. लीकेज के अलावा कई जगहों पर तो पाइप फट गई है. लोगों का कहना है कि घटिया पाइप लगाये जाने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. गांव में पानी बर्बाद होने के साथ ही लोगों के घरों व सड़क पर पसर रहा है. परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्मियों को दी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने बीडीओ से इस मामले पर हस्तक्षेप कर पाइप बदलवाने के लिए कदम उठाने की मांग की है. वार्ड सदस्य रामेश्वर कुमार ने बताया गांव में कई स्थानों पर पाइप लीक कर रही है. इसकी जानकारी प्रखंड समन्वयक को देने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version