Giridih News : सड़क पर बना गोफ दे रहा दुर्घटना को न्योता18गिरिडीह115-सड़क पर बने गोफ को दिखाता युवक. झारखंडधाम. रेंबा मोड़ व नाईटांड़ से होकर गुजरनेवाली सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है, यहां सड़क के बीचों बीच गोफ बन गया है. पुलिया होकर गुजरना खतरनाक हो चुकी है. बालीडीह जंगल से कुछ ही दूर पर गोफ बन जाने से दुर्घटना को खतरा बना हुआ है. यह रास्ता अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय तथा थाना जाने का मुख्य मार्ग है. इस सड़क से होकर दोपहिया, चार पहिया तथा कई मालवाहक वाहन गुजरते रहते हैं. पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से घटनाएं घटती रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पहले इस सड़क की मरम्मत तो करायी गयी थी, लेकिन जर्जर पुलिया को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया. आनन फानन में सड़क की मरम्मत कर संवेदक निकल गया. कुछ ही दिन बाद लोगों ने उधर से गुजरना शुरू कर दिया. कई नये लोग रात में इस मार्ग से गुजरते रहते हैं. ऐसे में सड़क पर गोफ बना होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इस सड़क से होकर सलैया, सिरसिया, चुंगलो, नईटांड़, बालीडीह, साली, हरिलावतारी, भैयाडीह, तुलसीडीह, टीकोडीह सहित करीब 20 गांवों लोगों का आवागमन होता है. पूर्व पसंस सुरेश वर्मा, भाजपा नेता तीतू राय, दशरथ वर्मा, जनार्दन वर्मा, रतन सिंह, कोदन मंडल सहित कई लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की मांग उपायुक्त से की है, ताकि यहां कोई बड़ी घटना ना घटे.

Giridih News : रेंबा मोड़ व नाइटांड़ सड़क से 20 गांवोंके लोग करते हैं आवागमन

By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 1:39 AM
an image

Giridih News : रेंबा मोड़ व नाईटांड़ से होकर गुजरनेवाली सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है, यहां सड़क के बीचों बीच गोफ बन गया है. पुलिया से होकर गुजरना खतरनाक हो चुका है. बालीडीह जंगल से कुछ ही दूर पर गोफ बन जाने से दुर्घटना को खतरा बना हुआ है. यह रास्ता अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय तथा थाना जाने का मुख्य मार्ग है. इस सड़क से होकर दोपहिया, चार पहिया तथा कई मालवाहक वाहन गुजरते रहते हैं. पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से घटनाएं घटती रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पहले इस सड़क की मरम्मत तो करायी गयी थी, लेकिन जर्जर पुलिया को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया. आनन फानन में सड़क की मरम्मत कर संवेदक निकल गया. कुछ ही दिन बाद लोगों ने उधर से गुजरना शुरू कर दिया. कई नये लोग रात में इस मार्ग से गुजरते रहते हैं. ऐसे में सड़क पर गोफ बना होने से लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इस सड़क से होकर सलैया, सिरसिया, चुंगलो, नईटांड़, बालीडीह, साली, हरिलावतारी, भैयाडीह, तुलसीडीह, टीकोडीह सहित करीब 20 गांवों लोगों का आवागमन होता है. पूर्व पसंस सुरेश वर्मा, भाजपा नेता तीतू राय, दशरथ वर्मा, जनार्दन वर्मा, रतन सिंह, कोदन मंडल सहित कई लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की मांग उपायुक्त से की है, ताकि यहां कोई बड़ी घटना ना घटे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version