Giridih News :अतिक्रमण कर बनाये कमरे को किया ध्वस्त

Giridih News :जिले में भू-माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद उनकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित 28 नंबर मोहल्ले का है, जहां भू-माफियाओं ने एक बार फिर तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.

By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:31 PM
an image

जिले में भू-माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद उनकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित 28 नंबर मोहल्ले का है, जहां भू-माफियाओं ने एक बार फिर तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार यह दूसरी बार है, जब तालाब की जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी प्रशासन नेअतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन, एक बार फिर भू-माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखते हुए तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते को दी. सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर पचंबा थाना पुलिस और सीसीएल प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तालाब पर बने अवैध कमरे को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से की गयी. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि यह लगातार दूसरा मौका है जब एक ही स्थान पर अतिक्रमण किया गया. ऐसे में यह साफ झलकता है कि भू-माफिया प्रशासन की कार्रवाई से बेअसर हैं और उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार अतिक्रमण होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की है. इससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

भू-माफियाओं ने रातों-रात सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया कमरा

गुरुवार की रात भू-माफियाओं ने सरकारी तालाब की जमीन पर रातों-रात अवैध रूप से एक कमरा बना डाला. हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी गतिविधि को अंजाम देने के लिए काफी संख्या में मिसत्री व मजदूरों को लगाया गया और ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात जब उन्हें जमीन पर निर्माण कार्य की सूचना मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पचंबा थाना को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी मजदूर और संबंधित लोग फरार हो गये. पुलिस टीम के लौटने और माहौल शांत होने के बाद भू-माफिया दोबारा रात करीब दो बजे फिर से सक्रिय हो गये और तेजी से काम कर एक कमरा तैयार कर दिया. सुबह होते ही जब ग्रामीणों की नजर तालाब की जमीन पर बने कमरे पर पड़ी तो उन्होंने फिर से इसकी जानकारी पचंबा थाना और गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते को दी.

पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद नहीं माने भूमाफिया

अतिक्रमण की जांच कर होगी कार्रवाई : एसडीएम

सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से रातों-रात अवैध रूप से कमरा बनाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने पचंबा थाना और सीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे मौके पर पहुंचकर निर्माण को तत्काल ध्वस्त करें. निर्देशानुसार टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब की जमीन पर बने अवैध कमरे को ध्वस्त कर दिया. बताया कि जिन लोगों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उनका कहना है कि उक्त जमीन तालाब की नहीं है और ना ही सरकारी भूमि है. इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए सीसीएल को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि जांच में यह पाया गया कि अतिक्रमण वास्तव में सरकारी या तालाब की जमीन पर किया गया है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version