Giridih News; बलगो में कीचड़मय सड़क पर आवागमन में हो रही है परेशानी
बिरनी प्रखंड के बलगो पंचायत अंतर्गत चिरुडीह से खुरजियो की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग की लंबे समय से मरम्मत या फिर सुदृढ़ीकरण नहीं हुई है.
By PRADEEP KUMAR | July 30, 2025 12:20 AM
बिरनी प्रखंड के बलगो पंचायत अंतर्गत चिरुडीह से खुरजियो की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग की लंबे समय से मरम्मत या फिर सुदृढ़ीकरण नहीं हुई है. बदहाली ऐसी है कि बारिश के बाद सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. इससे लोगों को गड्ढे के बारे में पता नहीं चल पाता है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि उक्त सड़क 2003 -04 में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के द्वारा आरइओ से बनवायी गयी थी. सड़क को बने 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नहीं गयी. इसी कारण से उक्त सड़क की मरम्मति अब तक नहीं करायी गयी है.
क्या कहते हैं पंचायत समिति सदस्य
क्या कहते हैं पूर्व मुखिया
बलगो के पूर्व मुखिया जानकी रजक ने कहा कि बरसात के कारण उक्त सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो गयी है. उक्त सड़क से कई निजी व सरकारी विद्यालय के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए आते जाते हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क को बने 20 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है, इसके बावजूद इसकी मरम्मति नहीं हो पायी है. विभाग के अधिकारी इसे संज्ञान में लेकर सड़क का सुदृढ़ीकरण कराएं, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके.
क्या कहते हैं विभागीय एसडीओ
विभागीय एसडीओ सुरेश पासवान ने कहा कि हमारे आने से पहले सड़कों का डीपीआर बनकर चला गया था. नए सिरे से जब डीपीआर बनाया जाएगा, तो उक्त सड़क का डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .