फिटकोरिया पंचायत के छछंदो गांव की दलित बस्ती में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम, बोले ग्रामीण
क्या कहते हैं ग्रामीण
बंधनी देवी
प्रमिला देवीगांव में नल जल योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी का स्ट्रक्चर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. यहां बोरिंग के नाम पर खानापूर्ति किया गया है. बोरिंग कम किया गया है जिस कारण टंकी में तीन दिन के बाद भी पानी नहीं भरता है. एक बार इसे चालू किया गया, लेकिन पानी के अभाव में यह बेकार साबित हो रहा है.
गांव के ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने की जरूरत है. यहां दलित समुदाय के लोग रहते हैं, लेकिन उसकी समस्या को दूर करने की पहल नहीं होने से ग्रामीण पानी, सड़क व शौचालय की समस्या से जूझ रहे हैं. शौचालय का भी निर्माण अधर में छोड़ दिया गया है.
क्या कहते हैं बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है