गांडेय प्रखंड मुख्यालय से सटे पुराना बाजार स्थित एक दुकान और एक घर में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी दुकान संचालक छोटे स्वर्णकार व गृहस्वामी गुड्डू पाठक को शुक्रवार की सुबह को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गांडेय पुलिस भुक्तभोगी व्यक्तियों के घर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया. इधर भुक्तभोगियों ने गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुई समान की बरामदगी की गुहार लगायी है. गृहस्वामी गुड्डू पाठक ने कहा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के पिछले भाग में स्थित ईंट की दीवार में सेंध मारकर घर में प्रवेश किया और घर में रखे 18 हजार रुपये नगद , बर्तन , कपड़ा और बक्सा चोरी कर ले गये. कहा है कि चोरों ने घर में प्रवेश करने के बाद सभी रुम को बाहर से बंद कर दिया. गृहस्वामी समेत अन्य परिजन सुबह को उठे, तब हो हल्ला करने लगे. परिजनों के हो हल्ला पर अन्य ग्रामीण पहुंचे और लोगों को घर से बाहर निकाला. बताया कि चोर बक्सा में रखे समान ले गए, जबकि बक्से को घर से कुछ दूर स्थित मैदान में फेंक दिया. वहीं राशन दुकान संचालक छोटे स्वर्णकार ने कहा है कि चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 12 हजार रुपये नगद, 2 पेटी रिफाइन, सरसों तेल 2 पेटी, साबुन 1 पेटी, निरमा 1 पेटी समेत अन्य साम्रगी की चोरी कर ली. दुकान संचालक जब शुक्रवार की सुबह को दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली.
संबंधित खबर
और खबरें