राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर गिरिडीह प्रखंड सभागार में जिला स्तरीय उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला संसाधन समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. शुरुआथ जिला शिक्षा अधीक्षक-सह सदस्य सचिव मुकुल राज व राज्य नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला ने की. मुकुल राज ने कहा कि सभी जिला स्तरीय संसाधन समूह के सदस्यों को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऑनलाइन सर्वेक्षण के कार्य को प्रगति में भागीदारी निभानी है. एसआरजी संजीव कुमार व मनोज कुमार यादव ने प्रशिक्षण दिया.
असाक्षरों को साक्षर बनाने पर जोर
राज्य नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला ने उल्लास कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, साक्षरता की वर्तमान स्थिति, जिले में साक्षरता का लक्ष्य, जिले के विभिन्न स्तरों पर नवभारत साक्षरता समिति की भूमिका और उद्देश्य, सर्वेक्षण कार्य, शिक्षकों के साथ असाक्षरों को जोड़ना, पठन पठान केंद्रों का संचालन करना, जनचेतना केंद्र के कार्यकलाप पर विशेष चर्चा की. प्रशिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि सत्र 2025- 26 में 1,49, 440 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें शिक्षकों के साथ जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों की अहम भूमिका रहेगी. प्रशिक्षण में बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी, बगोदर के स्वप्न मंडल, बिरनी के अशोक कुमार, सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक-सह-जिला संसाधन समूह के सदस्य, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ साक्षरता के हितकारक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है