Giridih News: मारवाड़ी युवा मंच के शाखा पदाधिकारी का प्रशिक्षण संपन्न
Giridih News: झारखंड की 83 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने कार्यशाला में भाग लिया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तनिया, राष्ट्रीय महासचिव मोहित नाहटा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया. मंडल पांच की प्रांतीय उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल की देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ.
By MAYANK TIWARI | June 28, 2025 11:32 PM
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के सानिध्य में आयोजित प्रांत के शाखा पदाधिकारी प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को संपन्न हो गया. झारखंड की 83 शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने कार्यशाला में भाग लिया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तनिया, राष्ट्रीय महासचिव मोहित नाहटा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया. मंडल पांच की प्रांतीय उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल की देखरेख में यह कार्यक्रम हुआ. नेतृत्व संकल्प कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन, प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, सचिव दीपक गोयनका, सह मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता भाला, सह सचिव विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास झंझारिया, प्रांतीय संयोजक अमित शर्मा, सर्वेश मोदी व प्रांतीय कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे. गिरिडीह शहर के बहुत से समाजसेवियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थित थे.
संगठन को मिलेगी नयी ऊर्जा
प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा कि नेतृत्व संकल्प कार्यशाला गिरिडीह शाखा के सौजन्य व सानिध्य में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस विशेष आयोजन को सफल बनाने में गिरिडीह शाखा द्वारा दिखाया गया सौहार्द, समर्पण और सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा. कहा कि शिविर से संगठन को एक नयी ऊर्जा और दिशा मिलेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन ने झारखंड प्रांत की सभी शाखा के अध्यक्ष और पदाधिकारी की सक्रियता, प्रतिबद्धता व संगठित कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि संगठन वह इकाई है, जो न केवल कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करती है, बल्कि समर्पण, एकता और युवा ऊर्जा का प्रतीक भी है. उन्होंने प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल पांच की रिया अग्रवाल की सराहना की. इस कार्यक्रम में विशेष योगदान भोजन के व्यवस्थापक एनएन लिटल के प्रोपराइटर गाजियाबाद की निर्मला देवी के सुपौत्र निहार गुप्ता ने किया. उनके प्रति भी आभार व्यक्त किया.
सफल बनाने में ये रहे सक्रिय
कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह जाेन की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सोनू चौधरी, कार्यक्रम के संयोजक स्वीटी अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य बेला जालान के साथ गिरिडीह प्रेरणा शाखा की सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह प्रेरणा युवा मंच के पूर्व प्रांतीय महामंत्री को नवरत्न पुरस्कार मिला. अभिभावक के रूप में बांके बिहारी शर्मा, शाखा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश, रामायण आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .