गिरिडीह-पचंबा मुख्य सड़क को फोरलेन में बदला जा रहा है. निर्माण के दौरान कई जगहों पर सड़क के किनारे व बीच में खड़े पेड़ों को नहीं हटाया गया था. शनिवार से संबंधित विभाग ने पेड़ हटाने का काम शुरू किया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली गै. बता दें कि फोर लेन निर्माण के दौरान सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी गयी, लेकिन पेड़ सड़क के बीच खड़े थे. इससे ना सिर्फ ट्रैफिक बाधित हो रहा था, बल्कि कई दुर्घटना भी हो चुकी है. इसे देखते हुए लोगों ने प्रशासन और विभाग से कई बार पेड़ हटाने की गुहार लगायी थी. वन विभाग से अनुमति मिलने के बात पेड़ कटाई का काम शुरू किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें