Giridih News :जोगीटांड़ में पानी-बिजली समस्या से परेशानी

Giridih News :कोलियरी अंतर्गत जोगीटांड़ में गिरिडीह पानी-बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. पिछले एक माह से जहां सात नंबर चानक से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने से नियमित बिजली आपूर्ति प्रभावित है.

By PRADEEP KUMAR | July 2, 2025 10:18 PM
an image

ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी, चानक में फंसा हुआ है मोटर पंप

कोलियरी अंतर्गत जोगीटांड़ में गिरिडीह पानी-बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. पिछले एक माह से जहां सात नंबर चानक से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने से नियमित बिजली आपूर्ति प्रभावित है. यूं तो सीसीएल व नगर निगम के आश्वासन के बाद टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन यह नाकाफी है. स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. बता दें कि एक माह पूर्व सात नंबर चानक में लगा सबमर्सिबल मोटर पंप खराब हो गया था. सीसीएल वर्कशॉप में इसे दुरूस्त कर कुछ दिन पहले चानक में मोटर पंप को झुलाने के क्रम में रस्सा टूट गया और मोटर पंप चानक के गाटर में फंस गया. रस्सा टूटने की वजह से कुछ कर्मी भी घायल हो गये थे. इसके बाद मोटर पंप को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पायी है. इस वजह से सात नंबर चानक से पानी आपूर्ति ठप है. इस वजह से सीसीएल कॉलोनी व जोगीटांड़ इलाके के लोगों को कठिनाई हो रही है. लोग किसी तरह से टैंकर व अन्य श्रोतों से पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस इलाके में कई लोगों ने झारखंड विद्युत बोर्ड का लाइन ले रखा है. लेकिन जो लोग सीसीएल की लाइन पर निर्भर हैं, उन्हें परेशानी हो रही है. इस संबंध में जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यहां के लोगों को पानी-बिजली को लेकर संकट का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए काफी दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि जनसुविधा बहाल करने की दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाने की जरूरत है. इधर सीसीएल विद्युत विभाग के फोरमैन इंचार्ज दिलीप पासवान ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई है. इसे दुरूस्त किया जा रहा है. जल्द ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.

समस्या का जल्द समाधान करे सीसीएल प्रबंधन

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि जोगीटांड़ में पानी-बिजली की समस्या से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की मांग की है. कहा कि इस समस्या को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी से मुलाकात करेगा. श्री साव ने कहा कि बिजली की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पानी के लिए महिलाएं परेशान हैं. उन्होंने समस्या समाधान होने तक नियमित रूप से टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version