रेलवे फाटक पर फंसा ट्रक, ट्रेन परिचालन प्रभावित
राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, जोधपुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें देर से चलीं
प्राय: हो रही है ऐसी घटना
इधर, जेएलकेएम के जिला सचिव धर्मपाल महतो ने कहा कि इस प्रकार की घटना सरिया बाजार में हमेशा होते रहती है. रेलवे फाटक या आरओबी निर्माण स्थल पर संवेदक और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से घटनाएं हो रही है. इसमें निर्दोष वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज हो जाता है. दुर्घटनाओं से बचने के लिए आरओबी निर्माण के संवेदक पक्का डायवर्सन बनाये. घरों से निकलने गंदा पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके कारण गंदा पानी सड़क बहता है. आम लोगों के अलावा कांवरियों को भी इसी रास्ते गुजरना पड़ता है. लगभग एक किमी तक रेलवे फाटक के दोनों और स्थिति नारकीय हो गयी है. यदि स्थानीय प्रशासन समस्या समाधान के लिए कदम नहीं उठाता है, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है