महेंद्र यादव ने बताया कि मजदूरी कर दोपहर जब वह घर गया तो मुझे अकेले देखकर मेरे भाई सुरेंद्र यादव मेरे साथ मारपीट करने लगा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद गावां अस्पताल में पहुंचकर उसने अपना इलाज करवाया. उन्होंने बताया कि टांगी से माथा में मारने से मेरा माथे में गहरी चोट आई है. उन्होंने बताया कि घर बंटवारे को लेकर हमेशा मेरे साथ मारपीट करता रहता है. कई बार गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में भी वह किसी की नहीं सुनता है. मुझे मेरा हिस्सा देने से मना करता है. इसे लेकर लगातार वह मारपीट करता रहता है. उन्होंने कहा कि गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें