माहुरी छात्रावास में आयोजित दो दिवसीय मथुरासिनी पूजा का समापन शनवीर को हो गया. यजमान पूजा समिति के संरक्षक संजीत तर्वे और उनकी पत्नी बबली तर्वे थे. पूजा के बाद महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. रविवार की भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कोलकाता के कलाकार झांकी प्रस्तुति करेंगे. मौके पर माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, सुमित कुमार, राजकुमार चरण पहाड़ी, विनोद गुप्ता, गोपाल दास भदानी, अरुण जी, अरुण, कपिल, अनुपम गुप्ता, साहिल, मनीष तर्वे, विकास सेठ, आलोक गुप्ता, माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष आकाश सुमन, सचिव आकाश कुमार, उपाध्यक्ष शिवानंद राम, रिशु, विकास माथुर, महिला समिति की सुमन गुप्ता, श्वेता, अमित गुप्ता, अमर गुप्ता, संजय चरणपहाड़ी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें