बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया में बालगोविंद महतो, युगल महतो तथा महावीर महतो व बालदेव महतो के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर रविवार सुबह लगभग 10 बजे धान बीज लगाने को लेकर दोमारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों ओर की 13 महिलाएं घायल हो गयीं. घायलो में एक पक्ष की देवंती देवी, रेखा कुमारी, मीणा देवी, गिरजावती देवी, रीनावती देवी व सीमा कुमारी तथा दूसरे पक्ष की फूलमती देवी, रेशमा देवी, गिरजा देवी, कविता देवी, किरण देवी, अनिता भारती, सुधा देवी शामिल हैं. सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताजउद्दीन ने किया. गंभीर रूप से घायल रेखा कुमारी व मीना देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल रीनावती देवी ने कहा कि मेरी जमीन पर महावीर महतो समेत अन्य जबरन धान का बीज डाल रहे रहे थे. मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हल्ला होने के बाद घर के लोग वहां पहुंचे, तो महावीर महतो, बालदेव महतो, सुरेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, गोबिंद वर्मा, रामदेव वर्मा, अशोक वर्मा, संदीप वर्मा समेत उनके घर की सभी महिलाएं उसे मारपीट कर घायल कर दिया. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण दौड़े. ग्रामीणों की भीड़ देखकर उक्त सभी भाग निकले. कहा कि 1995 से जमीन विवाद का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था. वर्ष 2024 में उच्च न्यायालय का फैसला बालगोविंद महतो के पक्ष में मिला है. उसके बाद भी वे जमीन को जबरन हड़पने के लिए वहां धान का बिचड़ा लगा रहे थे. थाना को दो दिन पहले सूचना दी गयी थी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी ने कार्य को बंद भी कराया. उसके बाद भी उक्त लोगों ने काम करना शुरू कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के महावीर महतो समेत अन्य का कहना है कि वे अपनी जमीन पर कार्य कर रहे थे. इसी बीच बालगोविंद व युगल महतो ने सभी महिलाओं को लाठी ठंडा लेकर खेत पर मारपीट करने के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें