Giridih News : बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चरघरा में जमीन विवाद को लेकर बुंदलाल उर्फ दिनेश यादव व बिरजू यादव में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में बिरजू यादव(28), प्रीति कुमारी(25), रामेश्वर यादव(55), संजय यादव(26), बुंदलाल उर्फ दिनेश यादव(35), सरिता देवी (30), महादेव यादव व देवंती देवी शामिल हैं. सभी का इलाज सीएचसी, बिरनी में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बिरजू यादव, उसकी पत्नी प्रीति देवी तथा दिनेश यादव की पत्नी सरिता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बिरजू यादव व दिनेश यादव ने एक दूसरे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही दोनों तरफ से घटना की सूचना भरकट्टा ओपी को दी गयी है. ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. घायलों का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें