Giridih News: गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालसूमिया जंगल में फांसी के फंदे से झूलते मिले आदिवासी किशोर प्रेम प्रमोद मुर्मू के आत्महत्या मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. यह केस मृतक के बड़े भाई सावन मुर्मू के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया है. सावन मुर्मू ने अपने आवेदन में कहा है कि उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार सुबह एक व्हाट्सएप ग्रुप में शव मिलने की सूचना से हुई. इसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे और शव की पहचान अपने छोटे भाई प्रेम प्रमोद मुर्मू के रूप में की. उन्होंने आशंका जतायी है कि प्रेम की मौत सामान्य नहीं है और इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है. सावन ने पुलिस से पूरे मामले की गहराई से जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटनास्थल से लेकर किशोर के मोबाइल मैसेज, सीसीटीवी फुटेज और उसके संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें