Home झारखण्ड गिरिडीह Vande Bharat Express: पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहरने लगी वंदे भारत, जैन तीर्थयात्रियों का सफर हुआ आसान

Vande Bharat Express: पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहरने लगी वंदे भारत, जैन तीर्थयात्रियों का सफर हुआ आसान

0
Vande Bharat Express: पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर ठहरने लगी वंदे भारत, जैन तीर्थयात्रियों का सफर हुआ आसान
पारसनाथ स्टेशन पर रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: डुमरी (गिरिडीह)- रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सोमवार से पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ. रेलवे ने इसे लेकर समारोह का आयोजन किया. सोमवार की सुबह 7:55 बजे ट्रेन स्टेशन पर रुकी. यहां झारखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से आम लोगों खासकर जैन तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी. लोग कम समय में पारसनाथ से रांची या वाराणसी जा सकते हैं. उन्होंने ट्रेन के किराये पर पुनर्विचार करने की मांग की, ताकि सामान्य लोग भी इसमें यात्रा कर सकें.

वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव पर क्या बोले चंद्रप्रकाश चौधरी?

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है. रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस जब से चली है, तभी से जैन समाज और स्थानीय लोग इसके ठहराव की मांग कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया था. इसे स्वीकार कर ट्रेन का ठहराव शुरू किया गया है. अब रांची और वाराणसी आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. खासकर जैन समाज के तीर्थ यात्री काफी लाभान्वित होंगे. सांसद ने कहा कि पारसनाथ स्टेशन को अमृत स्टेशन के तहत लिया गया है. इसके सौंदर्यीकरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की राशि दी है. धीरे-धीरे पारसनाथ रेलवे स्टेशन को और विकसित किया जायेगा.

ठहराव को लेकर क्या बोले धनबाद के सीनियर डीसीएम?

धनबाद के सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से जैन तीर्थस्थल आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. इस ट्रेन के माध्यम से लोग कम समय में रांची और वाराणसी पहुंच सकेंगे. मौके पर रेलवे अधिकारी आशीष कुमार, पारसनाथ रेलवे स्टेशन प्रबंधक अविनाश, अखिलेश महतो राजू, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, प्रशांत जायसवाल, जिप सदस्य प्रदीप मंडल व सुनीता कुमारी, आजसू पार्टी के दुर्योधन महतो, यशोदा देवी, छक्कन महतो, प्रदीप साहू, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुरेंद्र कुमार, मुखिया रीना कुमारी, अजीत माथुर, भाजयुमो के संजीव कुमार, दीपक श्रीवास्तव, फुलचंद किस्कू, इंद्रजीत जायसवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

https://www.youtube.com/watch?v=RN8NJj4RMQU

Also Read: Jharkhand Politics: राजनगर में बोले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, परिवर्तन के लिए तैयार है झारखंड

Also Read: Jamshedpur News: भ्रष्टाचार पर बोले राज्यपाल संतोष गंगवार, मोदी सरकार में खाते में आ रहे पूरे पैसे

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version