झारखंडधाम से रविवार शाम को बाइक से जा रहे दो व्यक्ति दो बकरा उठाकर भागने लगे. लोगों की नजर दोनों पर पड़ी, तो हल्ला करने लगे. इस बीच बाइक सवार लेढ़ासीमर गांव पहुंच गये. बाइक सवारों को पकड़ने के लिए झारखंडी के ग्रामीणों ने फोन से आसपास के गांवों में जानकारी दे दी. लेढ़ासीमर के कुछ लोगों को भी सूचना मिली. इसी बीच बाइक पर आते ही ग्रामीणों ने दोनाें को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. दो बकरे में से एक को दोनों ने रास्ते में ही छोड़ दिया था. चोरी का एक बकरा झारखंडी गांव के शंकर महतो का है. ग्रामीणों ने चोरों उनकी तलाशी ली. इसमें उनके पास कुछ कागजात मिले. युवकों में एक हीरोडीह थाना के चरघरा का उमाशंकर दुबे व दूसरा परसन ओपी के अरगाली गांव का राहुल तिवारी है. ग्रामीणों ने दोनों को हीरोडीह पुलिस को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें