गिरिडीह में ग्रामीणों ने की सड़क जाम, यात्री शेड तोड़ने वालों पर की कार्रवाई की मांग
Giridih News : भोजपुरो मोड़ में बने यात्री शेड को तोड़ने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंडरो खरियोडीह सड़क जाम कर दिया.
By Dipali Kumari | March 25, 2025 1:30 PM
गिरिडीह, (राकेश सिंहा) : गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत भोजपुरो मोड़ के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह मंडरो खरियोडीह सड़क जाम कर दी. दरअसल ग्रामीणों ने भोजपुरो मोड़ में बने यात्री शेड को तोड़ने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होने की वजह से यह कदम उठाया है.
जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ा गया यात्री शेड
सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि 21 फरवरी 2025 की रात गांव के छोटी यादव, मिथुन यादव और नागेश्वर यादव के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर भोजपुरो मोड़ में बने यात्री शेड को तोड़ दिया गया. इस मामले में देवरी थाना, देवरी अंचल और अनुमंडल कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी थी. लेकिन, आवेदन देने के बावजूद इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही होने पर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को मंडरो खरियोडीह सड़क जाम कर दी.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .