गिरिडीह में ग्रामीणों ने पकड़ा मवेशियों से लदा वाहन, दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गौ तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ लिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस के पास हैं और दोनों ने पूछताछ में अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है.

By Kunal Kishore | July 9, 2024 5:33 PM
an image

सरिया, लक्ष्मी नारायण पांडेय : प्रतिबंधित पशुओं के अवैध व्यापार के विरुद्ध गिरिडीह जिला पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जाता रहा है. इसके बावजूद धंधे से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ते रहा है. ताजा मामला सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा गांव का है जहां मंगलवार की अहले सुबह एक पिकअप वाहन में तीन मवेशी लाद कर ले जा रहा था. जिसे देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि शायद इन गायों को कत्लखाना ले जाया जा रहा है.

ग्रामीणों को हुआ शक

ग्रामीणों ने शक के आधार पर गाडी को रोका. ड्राइवर एवं गाड़ी पर सवार एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ किया जाने लगा. साथ ही मामले की सूचना सरिया थाना को दे दी गयी. इस दौरान वाहन मालिक गाय को उतारकर अपना वाहन लेकर चलते बना.

दो लोगों को पुलिस ने लिया गिरफ्त में

इस दौरान सरिया थाना के एएसआई भरत सिंह सिकरीवाल वहाँ पहुँचे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने गाय को ले जा रहे सरिया थाना क्षेत्र के पुरनीडीह निवासी सुल्तान अंसारी और जाकिर अंसारी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सरिया थाना के एएसआई भरत सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपना एक बैल, एक बूढी गाय व एक बछड़ा को उनलोगों के पास बेचा था. जिसे वे ले जा रहे थे. अब वे उसे गौकशी के लिए कत्लखाना ले जा रहे थे या अन्य कहीं ये नहीं पता है. विक्रेता के पास मवेशी रखने का घर नहीं था.वहीं मवेशियों को ले जा रहे जाकिर और सुल्तान बार बार यह कहते नजर आ रहे थे कि उन मवेशियों को वो पालने के लिए ले जा रहें हैं.

पकड़े गए दोनों लोग लगातार करते हैं गौवंश की तस्करी

जबकि ग्रामीणों का कहना था कि उक्त लोगों द्वारा बराबर इस क्षेत्र से जंगल के रास्ते गौवंश की तस्करी की जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक उक्त आरोपियों को सरिया थाना में ही रखा गया था.उनसे पूछताछ की जा रही थी.जबकि पशु लदा वाहन भी किसी स्थानीय व्यक्ति का बताया जाता है. मौके पर बिरेन्द्र यादव,सुभाष राणा,देवी कुशवाहा,रामदेव यादव,पवन वर्मा,द्वारिका सोनार,सिकंदर आदि मौजूद थे.

Also Read : उधवा के राधानगर में मवेशी लदा वाहन जब्त, दो लोग हिरासत में

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version