Giridih News :क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को धरातल पर उतारें : डीसी
Giridih News :समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली.
By PRADEEP KUMAR | June 11, 2025 10:48 PM
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा
समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों से संबंधित पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिया. सभी बीडीओ से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन समय पर करें. किसी भी कीमत पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, आवास सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने की बीत कही.
कार्यों को निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें
डीसी ने मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं में दीदी बड़ी, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा हरित सिंचाई कूप संवर्धन योजना, पौधरोपण, डोभा, पशु शेड समेत आदि की समीक्षा की. कहा कि संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए स्वयं निरीक्षण करना आवश्यक है. डीसी ने विभिन्न विभागों अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही. समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुकों को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी लोग गरीब हैं और उन्हें आवास नहीं मिला है, तो ऐसे लोगों को प्राथमिकता दें. सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा में प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, डीआरडीए निदेशक रंथू महतो, सभी बीडीओ, बीपीओ, प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
जल जीवन मिशन व स्वच्छता योजना की जानकारी ली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .