Giridih News :सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी

Giridih News :गिरिडीह जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश सुबह पांच बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही. लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी.

By PRADEEP KUMAR | July 28, 2025 10:21 PM
an image

गिरिडीह में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्तगिरिडीह जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश सुबह पांच बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही. लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहींअब यह आफत का रूप लेने लगी है. बारिश से गिरिडीह शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. शहर के अधिकांश इलाकों की नालियां ओवरफ्लो कर गयी हैं, जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा है. कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से मकतपुर, आइसीआर रोड, न्यू गिरिडीह स्टेशन रोड, पचंबा चितरडीह रोड समेत कई इलाकों में जल जमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया. घरों में रखे सामान खराब हो गया. लोग अपने स्थर से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं.

बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

लगातार बारिश से नदियां उफान पर

बारिश के बाद जिले की प्रमुख नदियों और उसरी फॉल का जलस्तर बढ़ गया है. उसरी नदी उफान पर है. नदी में तेज बहाव है. लोग उसरी नदी पर बने पुलों तक पहुंचकर लहर को देख रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. उसरी वॉटर फॉल भी पूरे उफान पर है. यहां भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो और सेल्फी लेने के चक्कर में पानी के काफी करीब जा रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version