गिरिडीह में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्तगिरिडीह जिले में सोमवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश सुबह पांच बजे से शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी रही. लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहींअब यह आफत का रूप लेने लगी है. बारिश से गिरिडीह शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. शहर के अधिकांश इलाकों की नालियां ओवरफ्लो कर गयी हैं, जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा है. कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से मकतपुर, आइसीआर रोड, न्यू गिरिडीह स्टेशन रोड, पचंबा चितरडीह रोड समेत कई इलाकों में जल जमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण कई निचले इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया. घरों में रखे सामान खराब हो गया. लोग अपने स्थर से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें