घर से बारिश का पानी निकालने के लिए उपाय कर रही महिला की पिटाई उसके संबंधियों ने कर दी. पीड़ित महिला बच्चे के साथ बेंगाबाद थाना पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है. महिला ने जमीन कब्जा करने, गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. कहा है कि उसके पति अन्य प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घर में वह अपने बच्चे के साथ रहती है. गुरुवार की सुबह बारिश का पानी घर से निकालने के लिए नाली खोद रही थी. इस दौरान उसके भैंसुर, देवर व गोतनी ने वहां पहुंचकर खुदाई करने से रोक दिया. कारण पूछने पर उक्त लोग भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. उसके साथ छेड़छाड़ भी किया गया. इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी तो, ग्रामीणों के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें