भैंसा के हमले से बिरनी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव निवासी किशुन पंडित की पत्नी निरिया देवी (55) की मौत हो गयी. घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार की है. निरिया रविवार की शाम में मंडरो बाजार गयी थी. बाजार में खरीदारी करने के बाद वह घर लौट रही थी. इसी क्रम में एक भैंसा अचानक भड़क गया. भैंसा ने निरिया पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने भैंसा को भगाया गया. वहीं भैंसा के हमले में गंभीर रूप से घायल निरिया की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर भाजपा नेता रामेश्वर सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें