
मृतका हीरोडीह थाना क्षेत्र की करिहारी पंचायत के सुरही निवासी भागीरथ रविदास की पत्नी 25 वर्षीया सावित्री देवी थी. घटना धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ में शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे हुई. सावित्री देवी अपनी ननद के साथ मईयां सम्मान योजना का पैसा निकालने खोरीमहुआ मिनी बैंक जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने दोनों को चपेट में ले लिया. सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि ननद को हल्की चोट आयी. ग्रामीण सावित्री को रेफरल अस्पताल राजधनवार ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने के क्रम में सरिया में महिला की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग को खोरीमहुआ में जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही. मौके पर धनवार, हीरोडीह, घोड़थंबा, परसन थाना प्रभारी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया. अंतत: सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा. इस दौरान सड़क की दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. मृतका अपने पीछे पति के अलावा तीन वर्ष की एक बेटी छोड़ गयी है. धनवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. ट्रैक्टर खोरीमहुआ के संजय वर्मा का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने कहा कि परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है